रायपुर। छत्तीसगढ़ से पुरी रथयात्रा 2025 में शामिल होने जा रहे भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन गोंदिया से कटक के बीच चलेगी और ट्रेन ऑन डिमांड (TOD) के रूप में चलाई जाएगी।
रेलवे की इस खास पहल का उद्देश्य भक्तों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा देना है। यह स्पेशल ट्रेन 08893/08894 नंबर से चलेगी और कुल 10 ट्रिप्स में सेवाएं देगी।
🚆 स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल:
गोंदिया से कटक (08893)
26 जून 2025
28 जून 2025
30 जून 2025
2 जुलाई 2025
5 जुलाई 2025
👉 ट्रेन रवाना होने का समय: दोपहर 1:30 बजे
👉 रूट: डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली, महासमुंद होते हुए कटक
कटक से गोंदिया (08894)
28 जून 2025
29 जून 2025
1 जुलाई 2025
3 जुलाई 2025
7 जुलाई 2025
👉 वापसी रूट: कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर, टिटलागढ़ होते हुए गोंदिया
यह विशेष ट्रेन भक्तों को पुरी रथयात्रा दर्शन के लिए आसान और सुलभ यात्रा का अवसर देगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि समय रहते टिकट बुकिंग कर लें ताकि यात्रा में कोई परेशानी न हो।