Big Boss OTT 2′ winner एल्विश यादव से किसी शख्स ने करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है,जिसके बाद अब इसपर एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस जांच में जुट गई है।
Big Boss OTT 2′ के विजेता Elvish Yadav ने अवैध वसूली का कॉल आने के बाद एफआईआर दर्ज कराई है।
गुरुग्राम पुलिस में 25 अक्तूबर को उक्त मामले पर केस दर्ज कराया गया। जिसमे Elvish ने बताया है कि उनको किसी एक अज्ञात नंबर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का धमकी भरा फोन आया था।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार, वह कॉल किसी वजीराबाद गांव से आया था। जबरन वसूली वाले इस कॉल के बाद Elvish ने भी गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में उस अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कराया है। वही अभी तक मामले और कॉल पर एल्विश ने कोई भी टीका टिप्पणी नहीं की है।
सुर्खियों में है एल्विश यादव(Elvish Yadav is in the headlines)
Big Boss OTT 2′ के बाद से Elvish Yadav लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में है, वे हालही में कई संगीत वीडियो में नजर आए,साथ ही उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी सम्मानित किया।
शो के बाद दुबई में उन्होंने अपना एक आलीशान घर और कार भी खरीदा,साथ ही वे Big Boss के अपने साथी कंटेस्टेंट के साथ मौज मस्ती करते भी नजर आए।
एल्विश यादव कौन हैं ?(Who is Elvish Yadav?)
एल्विश यादव एक पॉपुलर YouTuber हैं,जिनका काफी तादाद में फैन बेस भी है,सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म में उनकी लाखो की फैन फॉलोइंग है, Elvish army के नाम से उन्होंने Big Boss का सिस्टम ही हैंग कर दिया था।
बिग बॉस ओटीटी 2′ में मचाया गदर
‘Big Boss OTT 2’ में Elvish ने wild card एंट्री मारकर ट्रॉफी पर कब्जा किया, हालांकि, इसके लिए उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा।