करण जौहर के 'koffee with karan season 8' शो में स्टार्स का लगेगा का तड़का,पहले ही एपिसोड में आए खास सेलिब्रिटी.. - News4u36
   
 
koffee with karan season 8'

करण जौहर के ‘koffee with karan season 8’ शो में स्टार्स का लगेगा का तड़का,पहले ही एपिसोड में आए खास सेलिब्रिटी..

करण जौहर की पापुलर शो “कॉफी विथ करण-8” 26 अक्टुबर से दर्शकों को रोमांचित करने फिर से आ गया है। इस सीज़न के शो में करण जौहर कौन- कौन से सेलिब्रिटी को दर्शकों के बीच लेके आयेंगे ये देखना ख़ास होगा।

कौन है पहले गेस्ट ‘कॉफी विथ करण सीजन-8’ के(Who is the first guest of ‘Koffee with Karan Season 8’?)


आइए जानते है करण जौहर के पहले एपिसोड के पहले गेस्ट बॉलीवुड के स्टार रनवीर सिंह और और दीपिका पादुकोण करण के पहले कपाल गेस्ट है जो करण जौहर के कॉफ़ी विथ करण 8 के आगाज़ शो में नजर आए।

करण जौहर के शो की ख़ास बात क्या है (What is the special thing about Karan Johar’s show?)


बात करें शो की तो शो का पहला एपिसोड 19 नवंबर 2004 को प्रसारित हुए था। बता दें कि शो में करण जौहर द्वारा सेलिब्रिटीज को गिफ्ट हैंपर भी दिया जाता है जिसमें, चॉकलेट, परफ्यूम, मोबाईल फोन, कॉफी मग जैसे गिफ्ट शामिल होते है।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण(Ranveer Singh and Deepika Padukone)


करण ने अपने पहले ही एपिसोड में अपने स्पेशल गेस्ट बतौर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को बुलाए बता दें कि पहली बार है जब दोनों स्टार करण जौहर के साथ उनके शो ‘कॉफी विथ करण’ मे एक साथ नज़र आए हों।

रणवीर सिंह के छलके आंसू(Ranveer Singh’s tears shed)


दरअसल करण जौहर के शो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ की सारी बातें शेयर करते नज़र आए। रणवीर सिंह शो में अपने फ़्लॉप फिल्मों को लेकर भावुक हो गए। रणवीर सिंह अपने प्रोफेसनल लाइफ के बारे में बताया कि लगातार तीन फिल्मों का फ़्लॉप होना उनके करियर मे एक पहला मौका था जब पहले ऐसा कभी उनके साथ नहीं हुआ था। उनके फ़्लॉप फिल्मों में 83, जयेसभाई जोरदार, सर्कस इन फिल्मों के बारे में बताया कि इन प्यारी फिल्मों महामारी के बाद वाली माहौल में दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें