बोमन ईरानी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं, जो अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। साल 2000 में उन्होंने विज्ञापनों के जरिए मनोरंजन जगत में कदम रखा और अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अब बोमन एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। वह हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
फिल्म के सितारे
इस फिल्म में बोमन ईरानी के अलावा अविनाश तिवारी और श्रेया चौधरी अहम किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली, खासकर बोमन की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।
फिल्म का निर्माण
‘द मेहता बॉयज’ का निर्माण दानेश ईरानी, शुजात सौदागर और विकेश भूटानी ने किया है।
कब और कहां देख सकते हैं?
यह फिल्म 7 फरवरी 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।