Bollywood actress भूमि पेडनेकर को bollywood इंडस्ट्री में 9 साल पुरे हो चुके है, इस मौके पर भूमि पेडनेकर ने अपनी पहली फ़िल्म “dum laga ke haisa” का विडियो शेयर किया है।
Bollywood इंडस्ट्री में 9 साल पुरे Bhumi Pednekar के।
Bhumi Pednekar को आज bollywood इंडस्ट्री में 9 साल पुरे हो गए हैं एक्ट्रेस ने इन 9 सालो मे कई फिल्मों में काम किया और फिल्मों के सभी किरदार को बखूबी निभाया जिसके चलते पूरी सभी लोग उनको जानते है।
Bhumi Pednekar का पोस्ट।
Bollywood मे 9 साल पुरे होने पर Bhumi Pednekar ने अपनी पहली फिल्म “dum laga ke haisa” का विडियो पोस्ट करते हुए लिखा है,”मै हमेशा से एक एक्टर बनना चाहती थी, मैंने बचपन से ही यही सोचा था और ऐसा हुआ भी मेरे सामने आने वाला हर अवसर मुझे मेरे सपनो के और एकदम करीब ले गया, ‘दम लगा के हाईशा’ मे कास्टिंग असिस्टेंट के रूप मे काम करने से लेकर भक्षक तक यह मुझे बहुत ख़ुश करता है”।