2004 में दिनेश कार्तिक ने अपना internalional क्रिकेट में डेब्यू किया था, अभी तक वे 94 वनडे,24टेस्ट, और 32 टी-20 मैच खेल चुके हैं,जिसमे से उनके तीनो फॉर्मेट को मिलाकर कुल 3176 रन हैं।अपने 18 साल के क्रिकेट कैरियर में दिनेश कार्तिक को कई उतर चढ़ाव का सामना करना पड़ा।
डिप्रेशन में थे दिनेश कार्तिक
2007 में दिनेश ने अपनी बचपन की फ्रेंड निकिता वंजारा से शादी रचाई. किंतु इनकी यह शादी ज्यादा समय नहीं टिक. जिसके बाद वे दोनो साल 2012 में एक दूसरे से अलग हो गए।
इनके अलग होने का कारण बना दिनेश कार्तिक की पत्नी का दूसरे खिलाड़ी के साथ अफेयर, दिनेश कार्तिक को जब उनकी पत्नी के अफेयर के बार में पता लगा,तो दोनो अलग होने का फैसला किया।इसके बाद से ही दिनेश पूरी तरह टूट गए और डिप्रेस्ड हो गए थे।
उनकी पत्नी का साथी खिलाड़ी से था अफेयर
कार्तिक की पत्नी का जिससे अफेयर जिससे था,वह और कोई नहीं बल्कि उनके साथी खिलाड़ी मुरली विजय से था । जब दिनेश ने अपनी पत्नी को तलाक दिया ,तो उसके कुछ ही दिनो बाद मुरली और निकिता ने शादी रचा ली।
दिनेश की दूसरी सदी दीपिका पल्लीकल से हुई
2013 में दिनेश दीपिका से मिले और दोनो एक दूसरे को पसंद करने लगे,जिसके बाद उन्होंने 2015 में शादी कर ली। पिछले वर्ष ही दिनेश दो जुड़वा बच्चों के पिता बने । इनकी दूसरी वाइफ दीपिका एक स्क्वेज खिलाड़ी है।
दीपिका के आने से कार्तिक को हिम्मत मिली और क्रिकेट में भी उनके प्रदर्शन में सुधार आता गया, इस वर्ष हो रहे IPL 2022 में वे एक पावर हीटर और बेहतरीन फिनिसर बनके उभरे हैं,और भारतीय टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहें हैं।