भागवत कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा राधारानी के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी करने और उनके द्वारा बरसाना पहुंच माफी मांगने की घटना अभी कुछ शांत नही हुई थी. इसी बीच वृंदावन के भागवत प्रवचन करने वाले महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज द्वारा श्री राम एवं सीता के खिलाफ गलत टिप्पणी करने से विवाद भड़क उठा है…
दरअसल, वृंदावन में भागवताचार्य महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज ने हाल ही में भगवान श्री राम और माता सीता पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी. सोशल मीडिया पर जिसका वीडियो खूब ट्रेंड हो रहा है. जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया है।
वृंदावन और उसके आसपास के क्षेत्र के 25 गांवों की पंचायत ने रविवार को ये ऐलान कर दिया है कि छटीकरा से वृन्दावन में भागवताचार्य के निवास तक शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करते हुए प्रदर्शन करेंगे. वहीं चतुःसम्प्रदाय पीठाधीश्वर फूलडोल महराज ने भागवताचार्य का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है और ये कहा है कि जल्द ही संतों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई जाएगी. जिसके देवानन्द महराज के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए विचार विमर्श किया जायेगा,बताया जा रहा है कि भागवताचार्य ने शुक्रवार को अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांगी है।
महामंडलेश्वर इंद्रदेव ने क्या दिया था विवादित बयान?
अपनी कथा के दौरान महामंडलेश्वर इंद्रदेव ने कहा था कि जो भी पात्र रामलीला में भगवान राम और माता सीता का किरदार करते हैं वे सिगरेट शराब का सेवन करते हैं. उन्होंने आगे कहा, हम सभी ने देखा है, जाओ जाके ब्लाउज खोलकर देख लो, ये सीता नहीं पूरा कुंभकर्ण है.