Air India Express Sacked 25 Cabin Crew: गुरुवार, 9 मई को 25 केबिन क्रू को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बर्खास्त कर दिया है। 8 मई को क्रू मेंबर्स ने अचानक से सामूहिक रूप से बीमारी की छुट्टी ले ली थी,जिसकी वजह से एयरलाइंस को बुधवार के दिन अपना करीब 78 फ्लाइट्स कैंसिल करना पड़ा था।
करीब 300 कर्मचारियों ने अपने बीमार होने की बात कहकर अपने फोन तक बंद कर लिए थे।इन कर्मचारियों के द्वारा लीव के लिए कोई भी नोटिस नहीं दिया गया।
फिलहाल संशय है की अभी कुछ और कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। प्रबंधन, केबिन क्रू सदस्यों के साथ आज, गुरुवार को टाउनहॉल में बैठक भी कर सकता है। वहीं आज भी 76 फ्लाइट्स को कैंसिल करने पड़ें है।
Air India Express ने कर्मचारियों को क्यों नौकरी से निकाला
एयरलाइन के मुताबिक, जिन भी 25 क्रू मेंबर्स को नौकरी से बाहर किया गया है, उन्होंने बिना कोई कारण बताए ही छुट्टी ली है। जिसका परिणाम यह रहा कि बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ गई।इससे पूरा शेड्यूल ही बिगड़ गया। कंपनी के सभी यात्रियों को असुविधा हुई। इन कर्मचारियों के ऐसे कार्य न केवल सार्वजनिक हित के प्रति खतरनाक है, बल्कि इससे काफी शर्मिंदगी भी उठानी पड़ी है। इससे प्रतिष्ठा को काफी नुकसान, और कंपनी को गंभीर नुकसान उठाना पड़ा है।
मैनेजमेंट को यूनियन ने लिखी चिट्ठी
Air India express कर्मचारी संघ (AIXEU) ने क्रू मेंबर्स की ओर से प्रबंधन को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने एयरलाइन पर कुप्रबंधन और कर्मचारियों से असमान व्यवहार करने के आरोप लगाए है।