इंडियन देशी गर्ल Priyanka Chopra के पति Nick Jonas की अचानक तबीयत बिगड़ गई है एक्टर ने विडियो शेयर किया है।
Nick Jonas की पिछली कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही है अब Nick Jonas ने एक विडियो शेयर कर अपनी बिगड़ी तबीयत के बारे में जानकारी दी है।
इन्फ्लूएंजा-ए हुआ है Nick Jonas को।
Nick Jonas विडियो में कह रहें हैं कि उनको इन्फ्लूएंजा-ए हुआ है और उन्होनें कैप्शन में लिखा है,”हाय दोस्तो मैं इन्फ्लूएंजा-ए के तनाव से ग्रस्त हू, जो चारो तरफ फैल रहा है और इस समय मै गाने मे सक्षम नहीं हूं। हम हमेशा आपको बेहतरीन शो देना चाहते हैं और मै मेक्सिको इन शो मे ऐसा करने के लिए सक्षम नहीं हूं।
Nick Jonas ने कार्यक्रम की पोस्टपोन।
Nick Jonas ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि उन्होनें अपने शो को अगस्त तक के लिया पोस्टपोन कर दिया है। उन्होनें मेक्सिको सिटी में शो के लिए 8/21, 8/22 ,8/24 और 8/25 की डेट दी है।