Ipl 2024 में किसी टीम में सबसे बड़ा बदलाव मुंबई इंडियंस की टीम में नजर आने वाला है.जिसमे इस बार मुंबई इंडियंस टीम को 5 बार IPL ट्रॉफी जीता चुके रोहित शर्मा मैदान पर तो दिखेंगे, लेकिन कप्तानी नहीं संभालेंगे।
मुंबई इंडियंस के लिए ये सबसे बड़ा बदलाव है, जो की रोहित के सारे फैंस और कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को भी हजम नहीं हो रहा है. world cup 2011 के सबसे बड़े हीरो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी उन्हीं लोगो में शामिल है. युवराज के अनुसार मुंबई इंडियंस की कप्तानी का रोहित शर्मा को एक और मौका देना चाहिए था।
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने इस मामले पर खुलकर स्टार स्पोर्ट्स से अपनी बात रखी. उन्होंने मुंबई इंडियंस का कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाए जाने के फैसले को स्ट्रेटजिक मूव बताया है, साथ ही यह भी कहा कि वे रोहित को ही कप्तान के तौर पर देखना पसंद करते.
युवराज आगे ने कहा, कप्तान के रूप में रोहित टीम को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिला चुके हैं. उन्हें हटाना बड़ा निर्णय है. मुझे ऐसा लगता है कि एक और सीजन में कप्तानी का मौका रोहित को देना सही रहता. इस बीच हार्दिक पंड्या को टीम के उप कप्तान के तौर पर देखना था की टीम कैसा प्रदर्शन कर रही है.’
hardik pandya को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से मुंबई इंडियंस ने ट्रेड किया है. गुजरात की टीम को हार्दिक पंड्या IPL जिता चुके हैं.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ही लगातार दो साल गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल में पहुंची थी. एक बार तो वह खिताब जीतने में कामयाब रही और एक बार उपविजेता रही.
वहीं, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए तुरूफ का इक्का की तरह है जिन्होंने टीम को अपनी कप्तानी में पांच आईपीएल खिताब जिताएं हैं, बल्कि वे भारतीय टीम की कमान भी बखूबी संभाले हुए हैं।