Manisha Rani Unfollow Elvish Yadav: एल्विश यादव से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे कहा जा रहा है कि उन्होंने एक youtuber की बेरहमी से पिटाई करी है,इसी बीच अब Elvish की दोस्त Manisha Rani ने उन्हें unfollow कर दिया है…
दरअसल एक बार फिर से अपनी एक वीडियो को लेकर youtuber elvish yadav सुर्खियों में आ गए हैं. Elvish पर यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने का आरोप है,उसी का वीडियो वायरल होते ही अब सब एल्विस के खिलाफ हो गए हैं। पुलिस ने भी मामले पर केस दर्ज कर लिया है।
Manisha Rani ने बनाई elvish yadav से दूरी
एल्विश की लगातार मारपीट वाले ऐसे वीडियो आने से फैंस भी उनसे थोड़े दुखी हैं और इन सबके बीच अब एल्विश की सबसे खास दोस्त में से एक मनीषा रानी ने भी उनकी इस हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मनीषा और एल्विश अब दूर हो चुके है,एक्ट्रेस ने एल्विश यादव को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
बता दें Bigg Boss OTT में दोनों ने साथ मिलकर खूब मस्ती करी थी,इनकी जोड़ी भी फैंस को अच्छी लगी थी लेकिन अब दोनो की राहें अलग हो चुकी है।