Cg Singer Swapnil Jaiswal: Ram Mandir Ayodhya के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर देशभर में हर्षोल्लास के साथ धूम मचा हुआ है,इसी बीच Chhattisgarh जो की श्री राम के ननिहाल माना जाता है वहां भी खूब खुशियां मनाई जा रही है,और इस खुशी को और दुगुना करने का काम कर रहे छत्तीसगढ़ के सभी गायक…
Cg Singer Swapnil Jaiswal ने एक प्यारा सा भजन छत्तीसगढ़ी वर्जन में तैयार किया है,जिसके बोल है..सजाबो घर, गली परछी…अवधपुरी राम आए हैं,…
उत्तर Chhattisgarh के बेहतरीन कलाकार Swapnil Jaiswal का सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ी में गाया हुआ राम भजन सुर्खियों में है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chhattisgarh Chief Minister Vishnudev Sai), विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह समेत कई और मंत्रियों ने भी स्वप्निल का ये भजन सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
पूरा देश इन दिनों भक्तिमय होकर राम भक्ति मे डूबा हुआ है।और छत्तीसगढ़ तो ,प्रभु श्री राम का ननिहाल है ऐसे में यहां की भाषा में ही हर्षोउल्लास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही उन्होंने यह मधुर भजन लाया है।
इस गीत की बात करें तो इसे लखनपुर के फरुन यादव ने लिखा है। जिसे स्वर व संगीत Swapnil Jaiswal ने दिया है। स्वप्निल जायसवाल पहुंचे हुए कलाकार है उन्होंने मुंबई में भी काम किया हुआ है।
कौन है cg singer Swapnil Jaiswal?
स्वपनिल जो की सरगुजा के उदयपुर निवासी है, उन्हें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है।
श्री राम पर बना उनका ये भजन- सजाबो घर,गली,परछी.. अवधपुरी राम आए हैं..मनाबो मिल के दीवाली,पूरे Chhattisgarh प्रदेश में खूब सुनी जा रही है।
संगीत के प्रति समर्पित स्वप्निल ने सैनिक स्कूल रीवा और केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर से शिक्षा प्राप्त की है। घर में ही उन्होंने अपना स्टूडियो भी बनाया हुआ है।
बालीवुड के फेमस सिंगर Arijit Singh के साथ भी वे गीत गा चुके है। इन दिनों स्वप्निल चार चैनल के जरिए अपनी संगीत कला का जादू बिखेर रहे हैं।