Iran-pakistan war बढ़ता ही जा रहा है, पहले ईरान ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किया था, अब पाकिस्तानी मीडिया ये दावा कर रही है कि पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए ईरान में कई आतंकवादी ठिकानों को अपना निशाना बनाया है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ईरान में बीएलए आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए गए हैं. पाकिस्तान ये दावा करता है कि ईरान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स (BLF) जैसे कई बलूच अलगाववादी उग्रवादी ग्रुप सक्रिय हैं, जो की पाकिस्तान के खिलाफ विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते हैं.
बलूच पाकिस्तान का करते हैं विरोध (Baloch oppose Pakistan)
दरअसल बलूचिस्तान की सीमा उत्तर में अफगानिस्तान और पश्चिम में ईरान से सटी है. हमेशा से ही खनिज संसंधानों से बलूचिस्तान संपन्न प्रांत रहा है. पाकिस्तान से बलूच हमेशा से ही अपनी आजादी की मांग करता रहा हैं और अपने क्षेत्र से खनिज संसाधनों को निकालने का विरोध करते हैं.
Whatsapp Channel |
खनिज संसाधनों का पहले पाकिस्तान दोहन करता था लेकिन फिर बाद में उसने चीन को इसकी परमिशन दे दी, तभी से बलूच नागरिक का विरोध और भी बढ़ गया है. इसी विरोध की वजह से BLA और BLF जैसे संगठन पाकिस्तान के सैन्य बलों और चीनी सैनिकों को अपना निशाना बनाते रहे हैं.
ईरान ने पाकिस्तान पर की थी एयरस्ट्राइक (Iran had done airstrike on Pakistan)
इससे पहले पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हालही में ईरान ने airstrikes किया था,जिसमे दो बच्चों के मौत की भी खबर सामने आई थी।
इस हमले से पाकिस्तान भी काफी बौखला गया था,जिसके बाद उसने ईरान को इसकी चेतावनी भी दी थी की उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।अब उसने जवाबी हमला किया है।
ईरान पाकिस्तान को देता रहा है चेतावनी Iran has been warning Pakistan)
लगातार ईरान ये चेतावनी देता रहा है कि उसके सुरक्षाबलों पर जैश-उल-अदल आतंकवादी समूह हमला करने के लिए पाकिस्तान की भूमि का उपयोग करता है।और बलूचिस्तान के सीमावर्ती शहर पंजगुर में इसके कई ठिकाने हैं.