Tarak Mehta ka ooltah chashma: मिल गई नई daya ben, फैंस इस एक्ट्रेस को कर रहे दया बनाने की मांग…
   
 
Tarak Mehta ka ooltah chashma
Mkyadu
3 Min Read

फाइनली सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने फेवरेट शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ में फिर वही पुराना तड़का लाने के लिए निर्माताओं के लिए नई दया बेन का किरदार तलाशने का काम आसान कर दिया है।और सभी ने ‘बिग बॉस 17’ में नजर आई एक अभिनेत्री का नाम भी सुझाया है…

पिछले कई साल से कॉमेडी शो ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। यह शो छोटे पर्दे पर काफी लंबे समय से चलता आ रहा है।

हालांकि, जबसे शो से दयाबेन दूर हुई है तभी से दर्शकों को थोड़ा फीका सा लगने लगा हैं, वहीं निर्माताओं ने भी ये वादा किया है कि वे दयाबेन का किरदार शो में जल्द ही वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं।

Whatsapp Channel

लेकिन अब निर्माताओं के इस उलझन को सोशल मीडिया यूजर्स ने सुलझा लिया है।यदि आपने बिग ‘बॉस 17’ देखा हो तो आप उस अभिनेत्री को पहचान जाएंगे…

ऐश्वर्या शर्मा बनेगी नई दया बेन!(Aishwarya Sharma will become the new Daya Ben!)

दरअसल, हाल ही में ‘bigg boss 17’ फेम ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ वाला एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह, दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की परफेक्ट मिमिक्री करती दिख रही हैं।

अभिनेत्री का ये टैलेंट लोगो को लुभा गया,जिसके बाद से इंटरनेट पर हंगामा मच गया है।सभी यूजर्स ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ में दया बेन के किरदार के रूप में ऐश्वर्या को देखना चाहते हैं।

बकायदा सोशल मीडिया पर इसके लिए यूजर्स ने शो के निर्माताओं से दया बेन के किरदार के रूप में ऐश्वर्या को कास्ट करने की मांग की है।

असित मोदी ने कही थी यह बात

Tmkoc शो के 15 साल पूरे होने पर निर्माता असित मोदी ने कहा था कि वे प्रशंसकों की सबसे पसंदीदा दया बेन को जल्द ही शो में वापस लाएंगे।

इन किरदारों ने छोड़ा Tarak Mehta ka ooltah chashma शो

‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ शो में एक्ट्रेस दिशा वकानी ने दयाबेन की भूमिका निभाई हैं। साल 2017 में वह अवकाश पर चली गई थीं और तभी से वापस नहीं लौटी हैं।

दयाबेन के इस किरदार के अलावा एक्टर शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता, मोनिका भदोरिया, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल जैसे सितारे असित मोदी के इस शो से दूरी बना चुके हैं।

Recent posts