48 वर्षीय कोरियन ऐक्टर lee sun-kyun की निधन हो गया है, अभिनेता की लाश उनके कार में मिली है पुलिस को।
कार में मिली है lee sun-kyun की लाश।
Lee sun-kyun की लाश पुलिस को सियोल में उनकी गाड़ी के अंदर मिली है, पुलिस ने प्रारंभिक जांच मे उनकी मौत को आत्महत्या कि अंदेशा लगा रही है।
Lee sun-kyun के करियर की बड़ी फ़िल्म थीं “पैरासाइट”
कोरियन ऐक्टर lee sun-kyun की करियर की सबसे बड़ी फ़िल्म “पैरासाइट” थीं जो ऑस्कर अवार्ड जीती थीं, एक्टर ने फ़िल्म मे एक अमीर पिता का रोल निभाया था।
Lee sun-kyun के घर में मिला सुसाइड नोट।
Lee sun-kyun की पत्नी को lee के कमरे में सुसाइड नोट जैसा मिला है जिसके बाद lee sun-kyun की पत्नी ने पुलिस को बताई है।
कई कोरियन फिल्मों में लीड रोल निभाया है lee sun-kyun ने।
अपने करियर में कई मूवी में काम किया है एक्टर ने जिसमें “पैरासाइट” उनकी ऑस्कर विजेता फ़िल्म रही, उन्होने हेल्पलेस, ऑल अबाउट माय वाइफ, माय मिस्टर, मिस कोरिया जैसा कई फिल्मों में लीड रोल प्ले किया था lee sun-kyun ने।