RKM Power Plant Accident: सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पॉवर प्लांट में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। प्लांट में काम कर रहे मजदूरों से भरी लिफ्ट अचानक गिर गई, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का मामला
जानकारी के अनुसार, लिफ्ट को लगभग 75 फीट ऊंचाई तक ले जाना था, लेकिन वह केवल 40 फीट ऊपर जाने के बाद अचानक नीचे गिर गई। लिफ्ट में सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें तुरंत फोर्टिंग हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
मृतकों और घायलों की स्थिति
प्लांट में हुए इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। सात अन्य मजदूर घायल हैं और उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मजदूरों और उनके परिजन प्लांट के बाहर हंगामा कर रहे हैं।
