लगभग 45 दिनों से अधिक हो चुकी इज़रायल- हमास युद्ध में करीब 13 हज़ार लोग अपनी जान गंवा चुके है। इसी बिच अरबपति एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वो गाजा पीड़ितो के लिए आर्थिक मदद करेंगे।
ट्वीटर(X )के मालिक Elon Musk
X” के मालिक एलन मस्क आय दिन सुर्ख़ियो मे बने रहते हैं, एलन मस्क अपने विचित्र फैसलों के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में एलन मस्क यहूदी विरोधी पोस्ट पर रिएक्ट कर सवालों के घेरे में आ गए थे। इसी बिच उन्होंने अपने “X” एकाउंट पर ट्वीट कर ऐलान किया है कि वो गाजा में क्षतिग्रस्त पीड़ितो को आर्थिक मदद करेंगे।
विज्ञापन और एड से होने वाली इनकम का पैसा लगाएंगे सहायता के लिए
अरबपति एलन मस्क(Elon Musk) ने X’ पर पोस्ट किया है कि ‘X’ पर एड से प्राप्त होने वाली धन का पूरा उपयोग वो गाजा और इजरायल के युद्ध में क्षतिग्रस्त अस्पतालो की सहायता के लिए आर्थिक मदद करेंगे। इस संघर्ष की वजह से गाजा का अस्पताल अल- शिफा क्षतिग्रस्त हो चुका है।
Elon Musk के ऐलान पर सवाल
मस्क के आर्थिक मदद करने के ऐलान के बाद, उनसे वायरल न्यूज एनवाईसी द्वारा एक्स हैंडल पर सवाल किया गया है की मस्क ये कैसे तय करेंगे कि उनके द्वारा भेजे गए सहायता राशि आतंकी संगठन हमास के हाथ ना लगे।
Elon Musk ने ट्वीट कर दिया जवाब
वायरल न्यूज एनवाईसी के पोस्ट किए सावल पर एलन मस्क(Elon Musk) ने ट्वीट के जवाब में कहा है कि आर्थिक सहायता राशि देने के बाद खर्चों पर भी नज़र रखेंगे की रेड क्रॉस/क्रीसेंट फंड का कैसे उपयोग कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा है की आर्थिक सहायता की किसी भी बेहतर सुझाव का स्वागत है।