भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर कई अटकलें चल रही थीं। अब पहली बार चहल ने खुद इस पर खुलकर बात की है।
राज शामानी के पॉडकास्ट में चहल ने बताया कि तलाक के बाद वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुके थे। उन्होंने कहा,
“मेरे मन में आत्महत्या के विचार आने लगे थे। मैं रोज़ 2 घंटे तक रोता था। ये दौर करीब 40-45 दिन तक चला।”
“लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा”
चहल ने बताया कि तलाक के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें “धोखेबाज” कहा गया।
उन्होंने कहा,
“मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। आप मुझसे ज्यादा वफादार इंसान नहीं पाएंगे। मैं हमेशा महिलाओं का सम्मान करता हूं।”
“हर रिश्ता एक समझौता होता है”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे दिखावा कर रहे थे, तो उन्होंने ‘हां’ में जवाब दिया।
“हर रिश्ते में समझौता होता है। कभी-कभी दो लोग एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं। सबकी अपनी सोच और जिंदगी होती है।”
कब हुई थी शादी?
चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी।
दिसंबर 2024 में उनकी शादी को 4 साल पूरे हुए थे।
तलाक की अफवाहें तब और तेज हुईं, जब दोनों ने सालगिरह पर सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया।
कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?
चहल और धनश्री की पहली मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जब चहल ने डांस सीखने के लिए धनश्री से संपर्क किया था। वहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और शादी तक बात पहुंची।
