महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने ऐलान किया है कि वानखेड़े स्टेडियम के बाहर सुनील गावस्कर और शरद पवार की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। यह मूर्तियां ‘MCA शरद पवार क्रिकेट संग्रहालय’ के प्रवेश द्वार पर लगाई जाएंगी, जिसका उद्घाटन अगस्त के अंत में होगा।
MCA अध्यक्ष ने क्या कहा?
MCA अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा:
“यह पहल मुंबई क्रिकेट के दिग्गजों को श्रद्धांजलि है। सुनील गावस्कर की प्रतिमा युवाओं को प्रेरित करेगी कि वे भी बड़े सपने देखें और उन्हें हासिल करें।”
सुनील गावस्कर की भावुक प्रतिक्रिया
गावस्कर ने MCA के इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा:
“मैं गौरवान्वित हूं कि मेरी प्रतिमा MCA संग्रहालय में लगाई जा रही है। यह सम्मान जीवनभर मेरे दिल के करीब रहेगा।”
गावस्कर और पवार का क्रिकेट में योगदान
सुनील गावस्कर:
125 टेस्ट मैच | 10,122 रन | 34 शतक
108 वनडे | 3,092 रन | 1 शतक
शरद पवार:
MCA, BCCI और ICC के अध्यक्ष रह चुके हैं। क्रिकेट प्रशासन में उनका योगदान ऐतिहासिक है।
MCA संग्रहालय में क्या होगा खास?
मुंबई क्रिकेट के इतिहास से जुड़ी दुर्लभ यादगार वस्तुएं
महान क्रिकेटरों का सम्मान
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
