Up के आगरा जिले के शाहगंज से एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने 70 वर्षीय बुजुर्ग के सारे कपड़े उतरवाकर,गंदा वीडियो बना लिया,आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
70 वर्षीय बुजुर्ग से एक युवती ने पहले अपना जान-पहचान बढ़ाया. फिर एक दिन बुजुर्ग को अपने साथ फ्लैट में ले गई, जहां कुछ युवकों से उसकी पिटाई कराई.साथ ही बुजुर्ग के सारे कपड़े उतरवाकर न्यूड वीडियो बना लिया.
हनी ट्रैप में फंसे पीड़ित बुजुर्ग से आरोपी युवती ने ऑनलाइन अपने खाते में 19 हजार रुपए जमा कराए. जिसके बाद अब लालच में उसने पांच लाख रुपए की मांग रखी.ऐसा न करने पर रिकॉर्डेड वीडियो को वायरल करने की धमकी दी,अब परेशान होकर आखिरकार पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी है.
खबर अनुसार पीड़ित बुजुर्ग सरकारी विभाग से रिटायर हुए हैं.अपनी शिकायत में पुलिस ने बुजुर्ग को बताया कि 25 वर्षीय युवती एक सितंबर को उनके घर आई. और खुद को असहाय व गरीब बताकर 5 हजार उधार मांगे. जिसे उन्होंने मना कर दिया.युवती ने उन्हें फिर काम दिलाने को कहा और जाते समय मोबाइल नंबर भी लेकर चली गई.
उसके कुछ समय बाद उसी नंबर पर कॉल कर अपना दुखड़ा रोने लगी. कुछ दिन बाद वो युवती मिलने आ गई.अपने बातों के जाल में फांसकर शास्त्रीपुरम स्थित एक फ्लैट में बुजुर्ग को ले गई.प्लान के हिसाब से उसने पांच साथी बुला रखे थे, जिन्होंने बुजुर्ग की पिटाई की.और जोर जबरदस्ती से उनके सारे कपड़े निकलवा लिए, उसी का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया।