17 lakh fraud in Raipur: रायपुर। शेयर मार्केट में 5 करोड़ का मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक युवक से 17 लाख रुपए की ठगीका मामला सामने आया है। टिकरापारा निवासी हेमंत कुमार धृतलहरे ने देवपुरी निवासी कुलदीप भतपहरी पर ठगी का आरोप लगाया है। आरोपी ने अब मोबाइल बंद कर लिया है और फरार हो गया है।
पीड़ित हेमंत ने बताया कि उसकी कुलदीप से पहले से जान-पहचान थी। कुलदीप ने शेयर बाजार में निवेश कर कई गुना मुनाफा दिलाने का वादा किया। भरोसा जताकर हेमंत ने अपनी जमीन बेचकर कुल 17 लाख रुपए कुलदीप और उसकी बहन ज्योति भारती के खाते में ट्रांसफर किए।
कुलदीप ने भरोसा दिलाया था कि 2 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आईपीओ शेयर उसके डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और इससे उसे 5 करोड़ रुपए मिलेंगे। लेकिन न तो शेयर ट्रांसफर हुए और न ही मुनाफा मिला। इसके बाद आरोपी ने मिलना-जुलना भी बंद कर दिया।
पैसों की मांग करने पर कुलदीप हर बार नया बहाना बनाता रहा – कभी खुद को मुंबई तो कभी सूरत में बताता। आखिरकार थक-हार कर हेमंत ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।