यदि ऐसा होता तो actres की जगह doctor होती Sai Pallavi, Birthday special पर जाने उनकी लाइफ के किस्से.. - News4u36
   
 

यदि ऐसा होता तो actres की जगह doctor होती Sai Pallavi, Birthday special पर जाने उनकी लाइफ के किस्से..

Sai Pallavi Birthday special

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस Sai Pallavi जो लाखो फैंस के दिलो पर अपनी सादगी से राज करती है, आज उनके Birthday special पर जानते हैं उनकी लाइफ के कुछ दिलचस्प किस्से…

एक्ट्रेस की जगह डॉक्टर होतीं Sai Pallavi

 तमिलनाडु के कोटगिरी में 9 मई 1992 को जन्म हुआ था, Sai Pallavi आज जहां एक पॉपुलर ऐक्ट्रेस, वहीं एक वक्त ऐसा था जब वह फिल्मी दुनिया में आना ही नही चाहती थी.

दरअसल,एक्ट्रेस ने मेडिसिन में ग्रैजुएशन की डिग्री प्राप्त की हुई है. वह एक कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर बनना चाहती थीं. उनकी पढ़ाई के दौरान ही उनको प्रेमम फिल्म के लिए मलार का रोल ऑफर हुआ था. इसके बाद तो जैसे फिल्मी दुनिया साई पल्लवी का ही इंतजार कर रही थी,वो एक के बाद एक सफ़लता के शिखर पर चढ़ती गई.

जब लव लेटर के चक्कर में हुई पिटाई

अभिनेत्री ने खुद ही अपने लाइफ का एक किस्सा भी साझा किया था.जिसमे उन्होंने बताया था कि जब वो सातवीं क्लास  में थीं, उस दौरान उन्होंने एक लड़के को लव लेटर लिखा था, जो की उनके फैमिली वालो के हाथ लग गया. इसके बाद एक्ट्रेस की खूब पिटाई हुई, ये किस्सा उन्होंने विराट पर्वम फिल्म के एक सीन का हवाला देते हुए बताया था.

करोड़ों का विज्ञापन ठुकराया

Sai Pallavi ने चेहरे की एक क्रीम कम्पनी का विज्ञापन करने से इंकार कर दिया था, इसके लिए उन्हें 2 करोड़ भी ऑफर हुए थे.जब ये खबर लोगो तक पहुंची तो उन्होंने Sai Pallavi की खूब तारीफ करते हुए उनकी सोच की सराहना की.

धर्म वाले बयान पर हुई थी ट्रोल

अक्सर लोगो से तारीफ पाने वाली साई पल्लवी विवादो में भी घिर चुकी है. एक्ट्रेस ने कश्मीरी पंडितों तथा उन पर हुए अत्याचारों की तुलना उन्होंने गोरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा से करी थी.जिसके बाद वो ट्रोलिंग का शिकार भी हुई.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें