बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपनी मां किम फर्नांडिस के निधन पर चुप्पी तोड़ी है। अप्रैल में मां के गुजर जाने के बाद जैकलीन भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा, “मैं मां को खोने के बाद टूट गई थी। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मुझ पर गर्व किया।”
एक यादगार पल:
जैकलीन ने एक खास किस्सा भी साझा किया जब उनके माता-पिता फिल्म ‘Kill ‘Em All 2’ की शूटिंग के दौरान उनसे मिलने इटली आए थे। उस वक्त वो अपने बचपन के हीरो जीन-क्लॉड वैन डैम के साथ काम कर रही थीं। उन्होंने बताया, “मेरे माता-पिता को मुझ पर बहुत गर्व हुआ। उन्हें देखकर लगा कि मेरी मेहनत सफल हो गई।”
मां को लेकर अफसोस:
जैकलीन ने कहा, “मुझे खुशी है कि मां के आखिरी महीनों में उनके साथ वक्त बिता पाई, लेकिन लगता है कि और भी कुछ कर सकती थी। आज भी उस सच को पूरी तरह स्वीकार नहीं कर पाई हूं।”
मानसिक तनाव और सुकेश चंद्रशेखर मामला:
हालांकि जैकलीन ने ठग सुकेश चंद्रशेखर पर सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों में उन्होंने माना कि इस पूरे विवाद का उनकी मानसिक सेहत पर असर पड़ा।
“मैंने बहुत मानसिक दबाव झेला, लेकिन काम नहीं छोड़ा और खुद को संभाले रखा,” उन्होंने कहा।
कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
सुकेश 200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में बंद है। जैकलीन का नाम भी इस केस में सामने आया था, लेकिन उन्होंने हमेशा किसी भी रोमांटिक रिश्ते से इनकार किया है।