रायपुर जिले के मंदिर हसौद क्षेत्र से एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है. जहां भाई बहन के पवित्र त्योहार राखी के दिन हैवानों ने एक लड़की के साथ दरिंदगी की,पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी..
दरअसल,बीते रात रक्षाबंधन के दिन यह पर्व मानकर एक युवक और उसके साथ दो युवतियां अपने घर लौट रही थी. उसी बीच रिम्स कॉलेज के पास में ही झुंड में कुछ दरिंदो ने उनका रास्ता रोक लिया,साथ ही युवक से खूब मारपीट भी की.
Whatsapp Channel |
जिसके बाद सुनसान अंधेरे सड़क पर दोनों सगी बहनों से उन सभी ने जबदस्ती की, पुलिस भी इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई और इस घटना के आरोपी 10 में से 8 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो लोग फरार हैं,पुलिस उनकी भी छानबीन कर रही है,घटना में बीजेपी नेता के बेटे की भी शामिल होने की बात कही जा रही है।
खबर अनुसार, रात के करीब 1 बजे मंदिर हसौद थाना में प्रार्थिया ने शिकायत दर्ज करवाई,जिसमे उसने बताया कि वह अपनी छोटी बहन और एक लड़के के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाकर भानसोज के रास्ते स्कूटी में सवार होकर रायपुर वापस लौट रहे थे.
तभी कुछ अनजान लोगो ने इन्हे रोक लिया. धमकी और मारपीट कर इनके पास से मोबाइल और पैसे छीन लिए, फिर कुछ देर बाद चार मोटर सायकल में कुछ लोग और आ गए, प्रार्थिया के साथ उसकी बहन को भी मारने की धमकी देते हुए सुनसान सड़क पर ले जाकर उनसे दुष्कर्म किया.
वारदात की सूचना पाकर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी नीरज चन्द्राकर, चंचल तिवारी, डीएसपी अविनाश मिश्रा, दिनेश सिन्हा ललिता मेहर आदि ऑफिसर्स को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।
साथ ही वे खुद भी रात को ही थाने पहुंचकर प्रार्थी पक्ष से मिले,चूंकि सभी आरोपी अनजान थे फिर भी प्रार्थिया के बताये हुलिये और अन्य जानकारी के जरिए पुलिस की टीम्स ने रात को ही अलग-अलग स्थानों की छानबीन करते हुए 3 घंटों के अंतराल में ही 8 आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं दो लोग फरार बताए जा रहे हैं।
ये रहे आरोपियों के नाम
1 पूनम ठाकुर 2. लव तिवारी 3.घनश्याम निषाद 4. केवल वर्मा उर्फ़ सोनू 5. नयन साहू 6.लक्ष्मी ध्रुव 7. प्रहलाद साहू 8. देवचरण धीवर इन आरोपियों में से 5 लोग पिपरहट्टा गांव से हैं,शेष आरोपी बोरा, उमरिया तथा टेकारी गांव से हैं।