Vijay Antony: तमिल के फेमस एक्टर विजय एंटनी को गहरा धक्का लगा है,आज सुबह ही उनकी 16 साल की बेटी ने आत्महत्या कर ली है,पूरा परिवार सदमे में है, पुलिस भी अब मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Vijay Antony Daughter Meera Death: 19 सितंबर यानी आज की सुबह ये घटना हुई.अभिनेता विजय एंटनी भी अपनी 16 साल की बेटी के ऐसे कदम से सदमे में हैं।
रिपोर्ट्स अनुसार,अपने चेन्नई स्थित आवास पर मीरा फांसी पर लटका मिली, जिसके बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया.लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और मीरा को मृत घोषित कर दिया गया.खबर है कि एक्टर की बेटी कुछ समय से डिप्रेशन में थीं और उसका इलाज भी चल रहा था।
Whatsapp Channel |
डिप्रेशन से गुजर रही थी विजय एंटनी की बेटी(Vijay Antony’s daughter was going through depression)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार 16 साल की मीरा चेन्नई में एक फेमस स्कूल में पढ़ाई करती थी,लेकिन आज तड़के सुबह 3 बजे चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गईं. खबर है कि वह डिप्रेशन का शिकार थी ।
मीरा को उसके कमरे में हाउस हेल्प ने लटके हुए देखा था. फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई हैं. वहीं विजय और उनके परिवार के लिए ये घटना अचंभित करने वाला है,अभी तक परिवार की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है.
कौन है एक्टर विजय एंटनी? (Who is actor Vijay Antony?)
Vijay Antony तमिल सिनेमा के पॉपुलर एक्टर हैं.अभिनेता के साथ वे निर्माता,गीतकार, संपादक, ऑडियो इंजीनियर और निर्देशक भी है. फातिमा विजय एंटनी से उन्होंने शादी की है, जो की अपना प्रोडक्शन हाउस भी संभालती है।
इस कपल की दो बेटियां मीरा और लारा हैं. कंपोजर विजय एंटनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रथम’ की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए थे. चेन्नई में हालही में उनका एक कॉन्सर्ट भी आयोजित किया था।