Big Boss OTT 2 में एक के बाद एक हैरतअंगेज कारनामे देखने को मिल रहे हैं । इस बार के बिग बॉस में नोकझोक के साथ कई बोल्ड सीन भी नजर आ रहे हैं।
हालही में एक टास्क के चलते शो के कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी और जद हदीद ने 30 सेकंड तक लिप किस किया था। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर बड़ी जोरो शोरो से हो रही है,साथ ही बिग बॉस और सलमान खान को इसकी वजह से ट्रोल होना पड़ रहा है।
Whatsapp Channel |
अब वीकेंड का वार में Big Boss OTT के होस्ट सलमान खान ने, जद हदीद को तगड़ी फटकारा लगाते हुए कहा कि यदि वह अपने देश में ऐसी ही हरकत करता तो अब तक जेल में होता।
सलमान खान ने कहा Sorry
Salman Khan ने वीकेंड का वार के दौरान बिग बॉस कंटेस्टेंट जद की अश्लील हरकत के लिए,सभी दर्शकों से माफी मांगते हुए कहा कि यदि आगे भी ऐसा होगा तो वे शो छोड़ देंगे.
सलमान ने आकांक्षा और जद को फटकारते हुए कहा कि डेयर के नाम पर उन्होंने Kiss किया और कहा कि वे एक्टर हैं,ये सब करना उनके लिए आम बात है.
जद ने सभी से मांगी माफी
जद हदीद ने अपने गलत व्यवहार के लिए सलमान, दर्शकों और घरवालों को सॉरी बोला। जद ने कहा, ‘मैं अपने ऐसे व्यवहार की जिम्मेदारी लेता हूं, मुझे पता है कि मैंने गलती करी है। मैं दोबारा ऐसा कभी नहीं करूंगा। सॉरी।’।
जद के माफी मांगने के बाद सलमान ने कहा कि ‘मैं ये बिग बॉस शो छोड़ दूंगा… शो में इस हफ्ते जो भी वाक्ये हुए हैं, वैसा मैंने अपनी फिल्म मे कुछ भी नही किया है…
मैं इससे निराश हूं कि हम कहां हैं और जद हदीद ने की गंदी हरकत, सलमान ने कहा sorry, Big Boss OTT छोड़ेंगे सलमान?
Big Boss OTT 2 में एक के बाद एक हैरतअंगेज कारनामे देखने को मिल रहे हैं । इस बार के बिग बॉस में नोकझोक के साथ कई बोल्ड सीन भी नजर आ रहे हैं।
हालही में एक टास्क के चलते शो के कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी और जद हदीद ने 30 सेकंड तक लिप किस किया था। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर बड़ी जोरो शोरो से हो रही है,साथ ही बिग बॉस और सलमान खान को इसकी वजह से ट्रोल होना पड़ रहा है।
अब वीकेंड का वार में Big Boss OTT के होस्ट सलमान खान ने, जद हदीद को तगड़ी फटकारा लगाते हुए कहा कि यदि वह अपने देश में ऐसी ही हरकत करता तो अब तक जेल में होता।