रायपुर: गुरुवार को खारुन नदी में डूबे 9वीं कक्षा के छात्र का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका है। मुजगहन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से लगातार तलाश कर रही है।
14 साल का ईश्वर वर्मा गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन कुछ देर बाद कॉपी भूलने की बात कहकर वापस आया। फिर वह अपने दोस्तों के साथ निकल गया। बताया जा रहा है कि वह स्कूल न जाकर दोपहर 12 बजे दोस्तों के साथ नदी में नहाने चला गया। नहाने के बाद जब सभी लड़के बाहर निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी ईश्वर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
डूबते देख दोस्तों ने तुरंत डायल-112 को खबर दी। पुलिस और गोताखोर लगभग आधे घंटे में मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने बताया कि दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक तलाश जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
Whatsapp Channel |
शुक्रवार सुबह से फिर से तलाशी शुरू की गई। करीब 10 लोगों की टीम हाईस्पीड बोट और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ईश्वर की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी आशीष राजपूत के अनुसार, ईश्वर बोरियाखुर्द का रहने वाला था। उसके पिता राजकुमार साहू सिक्योरिटी गार्ड हैं और उन्होंने बताया कि ईश्वर को पानी से डर लगता था और वह तैरना नहीं जानता था।