ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है की उन्होंने दूसरी शादी रचा ली है.
खबरों के मुताबिक उन्होंने एक मैक्सिकन मॉडल से विवाह की है और हाल ही में वे दोनो अपने हनीमून से लौटे हैं.
दीपिंदर गोयल की ग्रेसिया मुनोज के साथ हुई शादी (Deepinder Goyal’s marriage with Gracia Munoz)
रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सिको की मॉडल ग्रेसिया मुनोज (Gracia Munoz) से Zomato CEO Deepinder Goyal ने शादी रचाई है. सूत्रों के हवाले से दावा है कि ये कपल फरवरी महीने में ही अपने हनीमून से लौटे हैं. गोयल के इस शादी को दूसरी शादी बताई जा रही है. पहली शादी उनकी आईआईटी-दिल्ली में साथ पढ़ने वाली कंचन जोशी से हुई थी.
ग्रेसिया मुनोज कौन हैं ?(Who is Gracia Munoz?)
मैक्सिको में पैदा हुई ग्रेसिया मुनोज (Gracia Munoz) असल में एक मॉडल हैं. साथ ही टेलीविजन होस्ट भी हैं. साल 2022 में वह अमेरिका में मेट्रोपोलिटन फैशन वीक की विजेता भी रह चुकी हैं.
अभी वह भारत में ही हैं, जिसकी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर खुद ही जानकारी दी है. जनवरी महीने में उन्होंने भारत की कई सारे फोटोज भी शेयर की थीं. जिनमे दिल्ली के मशहूर पर्यटन स्थलों की तस्वीरें रही. उनके इंस्टाग्राम बायो पर बताया गया है कि वह फिलहाल तो भारत में ही अपने घर पर हैं.