अमेरिकी यूट्यूबर तो दिलदार निकला,भारत में रोती हुई महिला को थमाया नोटो की गड्डी... - News4u36
   
 
American youtuber Speed viral video

अमेरिकी यूट्यूबर तो दिलदार निकला,भारत में रोती हुई महिला को थमाया नोटो की गड्डी…

Youtuber Speed Helps Single Mother: भारत आए अमेरिकी यूट्यूबर स्पीड हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में सुर्खियों में छाए रहते हैं।

हालही में उन्होंने एक महिला की पैसों से मदद भी की. इसके बाद महिला खुशी से रोने लगी.उसी का वीडियो अब वायरल हो रहा है.पॉपुलर अमेरिकी यूट्यूबर और ऑनलाइन स्ट्रीमर डैरेन जेसन वॉटकिंस जूनियर भारत यात्रा पर है।

उन्हें IShowSpeed या Speed के नाम से भी पहचाना जाता है. अब उनकी दरियादिली के लोग मुरीद हो गए हैं, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है,उससे Speed की पॉपिलेरिटी भारत में काफी बढ़ गई है।

वीडियो में नजर आ रहा है की स्पीड अपनी कार से बाहर आकर एक महिला से भेंट करते हैं.और उन्हें कुछ वित्तीय सहायता देते हैं. महिला खुशी से रोने लग जाती है। स्पीड भी उसे नहीं रोने को कहते हुए पैसे रखने को कहते हैं।

अब वीडियो के वायरल होते ही लोगो के अनेकों रिएक्शन सामने आ रहे हैं,उनका कहना है की उन्होंने बिलकुल सही इंसान को पॉपुलर किया है.

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि, ‘ इस बंदे का तो फैन हो गया यार मैं.

एक अन्य ने कहा, ‘भाई को फुल रिस्पेक्ट.’

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें