रायपुर के शंकर नगर एक्सप्रेस-वे के नाले में एक युवक की लाश मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती अंदाजा है कि युवक की हत्या कर शव को वहां फेंका गया है।
मृतक के पास से यामाहा बाइक (CG 04 PF 5676) मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया। जांच के दौरान मृतक की पहचान 25 वर्षीय मेघराज (निवासी चंपारण) के रूप में हुई, जिसे आधार कार्ड से पुष्टि की गई।
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की जांच कर रही है।