बॉलीवुड के सबसे फेमस सिंगर्स में से एक अरिजीत सिंह सभी के चहेते हैं । पिछले कई सालों से उनके गाने तो फैंस के रग रग में बंसे है । उनकी आवाज ही ऐसी है कि जब अरिजीत रोमांटिक सॉन्ग गाते है फैंस उसी में मदमस्त हो जाते हैं।
उनकी दिवानगी लोगो में इसी से समझी जा सकती है कि देश में कोई भी युवा उनके सॉन्ग गुनगुनाते मिल जाएंगे। एक ऐसे ही फैन ने अरिजीत सिंह का फेमस सॉन्ग ‘दिल संभल जा जरा’ (Arijit Song dil sambhal ja jara) गाना गुनगुनाया है,जिसका विडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
ट्विटर (एक्स) पर आते ही वीडियो ने गदर काट दिया है। युवक की आवाज लोगो को इस कदर भा गई की जिसने भी उनका ये सॉन्ग सुना वो कहने लगा कि ये तो काफी हद तक अरिजीत की आवाज से मिलती-जुलती है।
Whatsapp Channel |
वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स Arijit Song dil sambhal ja jara.” को गुनगुना रहा है. यह वीडियो उसके किसी दोस्तों ने रिकॉर्ड किया है. पोस्ट को शेयर कर इसे कैप्शन दिया गया- आप इस बंदे के गाने को 10 में से कितना नंबर देंगे? इसपर यूजर के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं और वो युवक के गाने को लेकर रेटिंग भी दे रहे हैं।