Emraan Hashmi – Mallika Sherawat: 11 अप्रैल को नामी फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित की बेटी ऐश की शादी थी। इस शानदार ग्रैंड फंक्शन में ऐक्टर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर सलमान खान समेत कई दिग्गज सितारे पहुंचे थे। सितारों से रौनक इस महफिल में Emraan Hashmi – Mallika Sherawat के बीच की मुलाकात ने पूरी लाइमलाइट ही चुरा ली।
आनंद पंडित की बेटी के ग्रैंड वेडिंग फंक्शन में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच सालों बाद हुई मुलाकात को देख लोगों को ‘मर्डर’ (Murder) फिल्म की याद आ गई।
मल्लिका को देखकर शरमा गए इमरान
मल्लिका और इमरान का जो एक क्यूट सा वीडियो सामने आया है, उसमे एक्ट्रेस अपने को-स्टार को देखकर काफी एक्साइटेड हुई।वहीं इमरान ने उन्हें आते ही हाय बोला और गले भी लगाया। एक्टर को देखते ही मल्लिका ने कहा कि, “ओह माय गॉड, हाय।” फिर दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत की।
Whatsapp Channel |
Emraan Hashmi – Mallika Sherawat ने साथ में पैपराजी को ढेर सारे पोज देते हुए फोटोज भी खिंचवाईं। इस दौरान अभिनेता थोड़े शरमाते हुए भी दिखे। पिंक कलर के गाउन में मल्लिका कहर ढा रही थी। वहीं, इमरान हाशमी भी ब्लैक सूट-पैंट में पूरे स्वैग में थे।
रिएक्शन की आई बाढ़
Emraan Hashmi – Mallika Sherawat को सालो बाद साथ में देख फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया। किसी को ‘मर्डर’ फिल्म का गाना ‘कहो ना कहो’ याद आने लगा तो किसी ने इमरान के शर्म के मारे लाल हुए चहरे को नोटिस किया।
एक यूजर ने इसपर लिखा, “आज की जेनरेशन को इस जोड़ी का तो क्रेज ही नहीं पता है। गानों ने सभी को अपना दीवाना ही बना दिया था।” एक ने कहा “इमरान तो ब्लश कर रहे हैं।”