38 की उम्र में fourth time baby girl की मां बनी 'wonder woman' फेम एक्ट्रेस Gal gadot शेयर किया तस्वीर। - News4u36
   
 
Gal Gadot

38 की उम्र में fourth time baby girl की मां बनी ‘wonder woman’ फेम एक्ट्रेस Gal gadot शेयर किया तस्वीर।

Hollywood एक्ट्रेस Gal gadot ने अपने चौथे बच्चे baby girl को जन्म दिया है, इस खुशखबरी को Gal gadot ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Hollywood एक्ट्रेस Gal gadot.

Hollywood फ़िल्म ‘wonder woman’ एक्ट्रेस Gal gadot 38 साल की उम्र में चौंथी बार मां बनी है, उन्होनें एक प्यारी सी baby girl को जन्म दिया है। इससे पहले भी Gal gadot ने तीन बेटियों अल्मा, माया और डेनिएला को जन्म दे चुकी है।

Gal gadot का पोस्ट।

Gal gadot ने अपने सोशल मीडिया पर baby girl के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर किया है जिसमें Gal gadot प्यार से baby girl के माथे को चूमती नज़र आ रही है।

Gal gadot के कैप्शन।

Gal gadot ने पोस्ट कर लिखा है,”मेरी बेटी, तुम्हारा स्वागत है। प्रेगनेंसी आसान नहीं है लेकीन हमने इसे पार कर लिया आप हमारे लिए रोशनी हो, हम प्यार और स्नेह से भरे हुए है। लड़कियों के घर में आपका स्वागत है, डैडी भी काफी कूल हैं।”

Gal gadot के baby girl का नाम।

Gal gadot ने पोस्ट के साथ ही बेबी गर्ल के प्यारा सा नाम का भी खुलासा किया है उन्होनें अपने बेटी का नाम “ओरी” रखा है, जिसका मतलब ‘मेरी रोशनी’ है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें