जशपुर। पत्थलगांव में शराबियों की अश्लील हरकतों से परेशान महिलाओं ने आज शराब दुकान के सामने दो घंटे तक धरना दिया। बाद में SDOP के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।
कुमेकेला पंचायत की महिलाओं ने बताया कि शराबियों की हरकतों से वे और स्कूली बच्चे काफी परेशान हैं। नगर पंचायत पार्षद जनार्दन कुमार ने कहा कि दुकान हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आज भी SDOP धुर्वेश जायसवाल ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानीं। आखिरकार पुलिस अधिकारी ने शराबियों पर सख्ती और दुकान जल्द हटाने का लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर धरना समाप्त हुआ।