राजनांदगांव। राजनांदगांव क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई जहां एक सहायक शिक्षक को महिला प्रधान पाठक से छेड़खानी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. 30 जनवरी को शिक्षक के खिलाफ महिला प्रधान पाठक ने तुमड़ीबोड़ थाने में शिकायत दी. जिसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग ने विष्णु शर्मा पर निलंबन की कार्यवाही की।
बतादें निलंबित शिक्षक विष्णु डोंगरगांव ब्लॉक के दीवानभेड़ी के स्कूल में पदस्थ है ,साथ ही वह शिक्षक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं, उनपर ब्लॉक की ही एक महिला प्रधान अध्यापिका ने छेडखानी और निलंबित कराने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। थाने में केस दर्ज है लेकिन अभी फिलहाल शिक्षक की गिरफ़्तारी नहीं हुई है