केशकाल। छत्तीसगढ़ के फरसगांव थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ससुर को अपनी विधवा बहू से दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पति की मौत के बाद से ही रिश्ते में चाचा ससुर लगातार उसे परेशान करता था। वह बार-बार उसके साथ रहने की जबरदस्ती करता और गलत नजर रखता था।
14 जुलाई को पीड़िता घर में अकेली थी, तभी आरोपी चाचा ससुर फागूराम मंडावी घर में घुस गया। उसने अश्लील हरकतें कीं और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने पीड़िता के साथ मारपीट की और जमीन पर पटककर भाग गया।
23 अगस्त की सुबह भी आरोपी घर में घुस गया और फिर से छेड़छाड़ व रेप की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसने धमकी दी कि “तेरा पति मर गया है, जमीन मेरे नाम पर है, तुझे घर से निकाल दूंगा।” साथ ही उसने पीड़िता से मारपीट भी की।
पुलिस की कार्रवाई
फरसगांव एसडीओपी अभिनय उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 109/2025 दर्ज किया गया है। आरोपी पर बीएनएस की धारा 74, 75(1)(i)(ii), 76 और 333 के तहत केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
आरोपी फागूराम मंडावी (55 वर्ष), निवासी सरगीपाल पारा आलोर को पुलिस ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस मामले में फरसगांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिन्दे, महिला प्रधान आरक्षक बीना मण्डावी, आरक्षक मनोज वट्टी और नारायण शार्दूल की अहम भूमिका रही।
