Jaya Kishori: भारत की प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ बाते सुर्खियों में छाई हुई जिनको लेकर कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे तो कुछ उन्हे गलत बोल रहे हैं…जाने पूरी खबर
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला टीचर जो की बच्चो को कोचिंग पढ़ाती है का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह जया किशोरी और अन्य कथावाचक को लेकर बयान देती नजर आ रही है।जिससे एक नया विवाद छिड़ता नजर आ रहा है।
Jaya Kishori: वीडियो में टीचर बयान देती है की जया किशोरी ने एक इन्टरव्यू में बताया था कि जैसे ही मार्केट में कोई भी नया फोन आता है तो वह उसे खरीद लेती है, साथ ही एक अन्य कथावाचक पर उन्होंने कहा कि वह भी फरारी में घूम रही है। इसके बाद टीचर कहती है की वह ही गलत प्रोफेशन में आ गई है।
टीचर आगे कहती हैं कि यहां शाम तक पढ़ा पढ़ा के गला दुख जा रहा है और वहां लोग आधा घंटा प्रवचन दे देते हैं तो लोग उनपर पूरा धन लुटा देते हैं। कथावाचक फरारी खरीद ले तो हमारे लिए ये शर्म की बात नई है। तुम लोगो को दुनिया से दूर कर उन्होंने अपनी फरारी खरीद ली ।
अब सोशल मीडिया पर टीचर का वीडियो काफी वायरल हो गया जिसके बाद से लोग इस मामले पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे, कुछ यूजर ने टीचर को कड़े शब्दो मे कहा है कि आप लोगो ने भी शिक्षा को व्यापार बना रखा है।
अन्य यूजर जया किशोरी को सपोर्ट करते हुए कह रहे हैं कि वो लोगो को धर्म के मार्ग से ही जोड़कर तो पैसे कमा रही, किसी फिल्मी लोगो जैसे अभद्रता का तो प्रचार नहीं कर रही।