बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुरेश ओबेरॉय Suresh Oberoi अपनी बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं,हालही में उन्होंने Ranbir Kapoor की ब्लॉकबस्टर फिल्म Animal में रणबीर के दादा का किरदार निभाया है,जिसके बाद से वे सुर्खियों में छाए हुए हैं।
इसी बीच उन्होंने अपने बेटे Vivek Oberoi और Aishwarya Rai के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है,और बताया है कि इस मामले पर उन्होंने अपने बेटे को सलाह भी दी थी मगर …….आइए जानते हैं पूरी खबर
हाल ही में हुए एक बातचीत के दौरान एक्टर Suresh Oberoi ने खुलासा करते हुए बताया कि वे Vivek Oberoi और Aishwarya Rai के रिश्ते से अंजान थे। फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा से उन्हें इस बात का पता लगा।
सुरेश ओबेरॉय ने बताया कि, ‘बहुत सी चीजें तो मैं जानता ही नहीं था। कभी भी विवेक ने मुझे नहीं बताया। रामू (राम गोपाल वर्मा) से मुझे पता चला था। मैंने इसपर उसे समझा दिया था। ऐसा नहीं करने के लिए कहा था’
बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या उनके बेटे Vivek Oberoi के कारण अमिताभ बच्चन से उनकी गतिशीलता प्रभावित हुई। इसके जवाब में Animal actor ने कहा कि वे कभी भी बिग बी के उतने खास दोस्त नहीं रहे। हालांकि, जब भी उनकी मुलाकात होती तो वे दोनों एक-दूसरे के प्रति बहुत अच्छे होते हैं।
साथ ही Salman Khan के बारे में उन्होंने कहा ‘एक-दूसरे से हम सभी बेहद अच्छे से मिलते हैं। सलमान से जब भी भेंट होती हैं तो वे अपना सिगरेट छिपा लेते हैं और फिर मुझसे सम्मानपूर्वक बात करते हैं।
मैं हमेशा विवेक को सलमान के पिता सलीम जी के पैर छूने कहता हूं। मैं सलीम भाई का भी बहुत आदर सम्मान करता हूं। चीजें हुईं थी , मगर मेरे रिश्ते अच्छे हैं।’