नई दिल्ली:बॉलीवुड की “कंट्रोवर्सी क्वीन” कंगना रनौत ने एक बार फिर से अपने बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस बार उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को लेकर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से सियासी हलचल मचा दी। पहले भी अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रही कंगना, अब शास्त्री की 120वीं जयंती पर कुछ ऐसा कह गईं जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया।
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं भारत के ये लाल।” इस एक लाइन में उन्होंने महात्मा गांधी के राष्ट्रपिता होने के कद पर सवाल खड़ा कर दिया। और तो और, उन्होंने स्वच्छता अभियान का श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए इशारों-इशारों में गांधीजी की विरासत को चुनौती दी।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस बयान को लेकर कंगना पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर कंगना को गोडसे के समर्थकों से जोड़ते हुए भाजपा से सवाल दागा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी कंगना के इस बयान का समर्थन करेंगे? उनके मुताबिक, बापू का कद इतना ऊंचा है कि ऐसे भद्दे कटाक्ष उसे कम नहीं कर सकते।
इस बार भाजपा के अंदर से भी कंगना के बयान पर नकारात्मक प्रतिक्रिया आई। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया ने खुलकर कंगना की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि राजनीति में आने का मतलब ये नहीं कि हर बात बिना सोचे समझे बोल दी जाए।