बलरामपुर (छत्तीसगढ़) – वाड्रफनगर से एक दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने शादी का झांसा देकर दो साल तक युवती से रेप किया और फिर शादी से मुकर गया। अब पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण
जानकारी के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को पहले से जानते थे। आरोपी ने युवती से शादी का वादा किया और इसी बहाने दो साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
परिजनों ने दर्ज कराई FIR
मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने परिवार को पूरी बात बताई, जिसके बाद परिजनों ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
फिलहाल मामले की जांच चल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।