भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर को 37 साल के हो गए।
उन्होंने साल 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
वह अब टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखे हुए हैं।
कोहली ने अपने शानदार करियर में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 50वां शतक जमाया था।
इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
फिलहाल कोहली के नाम 51 वनडे शतक हैं।
इनके बाद इस लिस्ट में हैं –
रोहित शर्मा (33 शतक)
रिकी पोंटिंग (30 शतक)
सनथ जयसूर्या (28 शतक)
हाशिम अमला (27 शतक)
सबसे तेज 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली ने सभी प्रारूपों में मिलाकर 27,673 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।
उन्होंने यह उपलब्धि 594 पारियों में हासिल की और सचिन तेंदुलकर (623 पारियां) का रिकॉर्ड तोड़ा।
कोहली से ज्यादा रन सिर्फ तेंदुलकर (34,357) और कुमार संगाकारा (28,016) के नाम हैं।
50+ औसत के साथ 10,000+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने 10,000 से अधिक रन 50+ औसत के साथ बनाए हैं।
उनके करीब इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिनके नाम 21,766 रन और औसत 49.46 है।
सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीता है।
टेस्ट में – 3 बार
वनडे में – 11 बार
टी-20 में – 7 बार
इस मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर (20 बार) को भी पीछे छोड़ दिया है।
सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान
2016 से पहले कोहली के नाम कोई दोहरा शतक नहीं था, लेकिन उसके बाद उन्होंने सिर्फ 3 साल में 7 दोहरे शतक जड़ दिए।
खास बात यह है कि उनके सभी दोहरे शतक कप्तान रहते हुए आए।
कोई और कप्तान इतने दोहरे शतक नहीं बना सका।
इस लिस्ट में उनके बाद ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने कप्तान रहते 5 दोहरे शतक बनाए थे।
लगातार 4 टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक
कोहली ने जुलाई 2016 में पहला टेस्ट दोहरा शतक लगाया था।
इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी लगातार दोहरे शतक जमाए।
इस तरह वे लगातार 4 टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
इससे पहले यह रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने 3-3 सीरीज में दोहरे शतक लगाए थे।
