उदयपुर। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट एक बड़े कानूनी विवाद में घिर गए हैं। राजस्थान के उदयपुर में उनके खिलाफ 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत शहर के भूपालपुरा थाना में की गई है, जिसमें विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, और स्थानीय व्यक्ति दिनेश कटारिया सहित कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला? जानें FIR में क्या लिखा है
उदयपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर और इंदिरा IVF के संस्थापक अजय मुर्डिया ने आरोप लगाया है कि विक्रम भट्ट और उनकी टीम ने उन्हें फिल्म निवेश के नाम पर धोखा दिया।
FIR के मुताबिक—
विक्रम भट्ट और सहयोगियों ने डॉक्टर अजय मुर्डिया को फिल्म बनाने का प्रस्ताव दिया
दावा किया गया कि फिल्म से 200 करोड़ रुपये तक मुनाफा हो सकता है
इसी लालच में डॉक्टर से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ले ली गई
लेकिन फिल्म न बनी और न ही पैसा वापस किया गया
शिकायत में विक्रम भट्ट के साथ महबूब और दिनेश कटारिया के नाम भी दर्ज हैं।
विक्रम भट्ट ने आरोपों को बताया झूठा
विक्रम भट्ट ने ANI से बातचीत में खुद पर लगे आरोपों को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा—
“मैंने पूरी FIR पढ़ी है। ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस को गुमराह किया गया है। मेरे पास न कोई नोटिस है और न ही कोई आधिकारिक पत्र। 200 करोड़ के लालच में 30 करोड़ की हेराफेरी… यह पूरी कहानी ही संदिग्ध लग रही है। अगर शिकायतकर्ता के पास सबूत हैं तो ही पुलिस FIR दर्ज करती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि मामला गलत तरीके से पेश किया गया है और वे कानूनी रूप से इसका जवाब देंगे।
