मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह की सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अब भाजपा इस मामले को शांत करने की कोशिशों में लगी है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कुछ पार्टी नेताओं को कर्नल कुरैशी के छतरपुर जिले के नौगांव स्थित घर भेजा। वहां नेताओं ने उनके परिवार से मुलाकात कर कर्नल कुरैशी को “देश की बेटी” बताया।
क्या कहा था मंत्री शाह ने?
12 मई को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान विजय शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा:
“जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, उन्हीं को जवाब देने के लिए हमने उनकी बहन को भेजा। उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा, मोदी जी ने उनकी बहन को भेजा जवाब देने। मोदी जी तो कपड़े उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा।”
इस बयान को लेकर भारी आलोचना हो रही है, और भाजपा अब डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है।