Up Deoria murder. पुलिस ने देवरिया में हुए एक युवती की हत्या के केस में चौंकाने वाला खुलासा किया है.जांच में खुलासा हुआ कि युवती की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही लिव-इन पार्टनर (live-in partner) ने ऐसा किया ।
पुलिस के अनुसार युवती ने अपना गर्भपात कराने से मना किया था, इसी वजह से युवक ने उसकी गला दबाकर हत्या की और फिर उसकी लाश के टुकड़े कर दिए।
बता दें कि देवरिया जिले के बरौली गांव में करीब ढाई महीने पहले पैना गांव की निवासी खुशबू नाम की एक युवती का शव दो टुकड़ों में खेत से बरामद की गई थी.
जांच-पड़ताल से पता चला कि साल 2016 में शादी के कुछ ही साल बाद उसका डायवोर्स हो गया था और गांव में मुन्ना का इसमें अहम रोल था.
फिर दोनों गोरखपुर में एक किराए के घर में साथ रहने लगे,लेकिन दोनो में बात तब बिगड़ गई, जब खुशबू प्रेगनेंट हो गई और मुन्ना उस पर गर्भ गिराने का दबाव डालने लगा।
बताया जा रहा है कि इसी गुस्से में मुन्ना ने गला दबाकर खुशबू की हत्या कर दी और उसके शव को दो टुकड़े में कर दिया. एक सूटकेस में उसे पैक कर, उसके सामान के साथ नहर पुल के पास ठिकाने लगाया.
आरोपी युवक इसके बाद गांव चला गया. लाश मिलते ही मामले की छानबीन शुरू हुई,उसी सामान में से एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का रैपर मिला जो की अहम सुराग साबित हुआ, उस रैपर में गोरखपुर शहर के एक स्पा सेंटर का पता छपा था।
स्पा सेंटर के कर्मचारियों से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि वहां खुशबू को नौकरी पर रखा गया था. इसी जानकारी के माध्यम से पुलिस संदिग्ध मुन्ना के पता साजी में जुटी और उसे गिरफ्तार कर लिया.