×
रायपुर – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी। वह सुबह 10:35 बजे वायुसेना के विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगी और 11:05 बजे विधानसभा जाकर विधायकों को संबोधित करेंगी।
इससे पहले, उनके तय रूट पर मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे के बाद सड़क पर पेंट फैल गया, जिससे फिसलन बढ़ गई है। पुलिस ने सुरक्षा के चलते रिंग रोड नंबर 3 का एक हिस्सा आम ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया है और राष्ट्रपति के रूट को सुरक्षित किया गया है।