दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता जूनियर एनटीआर काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘देवरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म में एनटीआर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार नजर आएगी, और यह जाह्नवी की पहली तेलुगु फिल्म होगी। हाल ही में ‘देवरा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस देखने को मिल रहा है।
ट्रेलर में सैफ और एनटीआर के बीच कड़ा मुकाबला दिखाया गया है, साथ ही जाह्नवी की झलक भी दिखाई देती है। फिल्म में एनटीआर दोहरी भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वह पिता और पुत्र दोनों के किरदार में नजर आएंगे। ‘देवरा’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी।