गरियाबंद NH में दर्दनाक हादसा, बोलेरो से बाइक की टक्कर में 2 की मौत - News4u36
   
 
गरियाबंद NH में दर्दनाक हादसा, बोलेरो से बाइक की टक्कर में 2 की मौत

गरियाबंद NH में दर्दनाक हादसा, बोलेरो से बाइक की टक्कर में 2 की मौत

गरियाबंद. नेशनल हाईवे 130 सी पर देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल ग्राम के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो और बाइक के बीच सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

देवभोग से जा रही बोलेरो वाहन ने मूडागांव से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक और सवार 20 मीटर दूर जा गिरे। बाइक के चिथड़े उड़ गए और बोलेरो का फ्रंट हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बाइक चालक भवनों मांझी (35 साल) और सवार दुलार मांझी (50 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ममेरा भाई थे और निजी काम से देवभोग की ओर जा रहे थे।

बोलेरो गाड़ी खोखमा ग्राम के निवासी चालक की थी, जो सराईपानी से एक मरीज को लेकर वापस लौट रहा था। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने एम्बुलेंस 108 को दी। दोनों शवों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें