Tiger in Raigarh: रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में बाघ के पैरों के निशान मिलने से हड़कंप मच गया है। हाटी से लेकर पुरूंगा और सामरसिंघा तक कई जगहों पर बाघ के पदचिन्ह देखे गए हैं। ये निशान तेंदुए से बड़े होने के कारण वन विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है।
वन विभाग की टीम 29 जुलाई से लगातार पहाड़ों और जंगलों में ट्रैकिंग कर रही है। हालांकि पहले दिन के बाद नए निशान नहीं मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ पहाड़ी रास्तों से निकल गया होगा, जहां पैरों के निशान मिलना मुश्किल होता है।
ग्रामीण इलाकों जैसे सामरसिंघा, गेरवानी, किदा, खर्रा, गंजईपाली और गलीमार में डर का माहौल है। वन विभाग ने मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया है और किसी भी जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।
