Cheapest samsung phone: सैमसंग के धांसू फोन को काफी सस्ते दामों में लिया जा सकता है.फोन की खासियत भी ऐसी है कि जो बजट फोन में मिलना कठिन है. फोन को फ्लिपकार्ट सेल में सस्ते पर खरीदा जा सकता है.
फोन खरीदते वक्त तमाम चीज़ों को ध्यान में रखना होता है. खासतौर पर जिनके बजट थोड़े कम होते हैं वे एक चाहते हैं कि सस्ते दाम में उन्हें कोई अच्छा सा मोबाइल मिल जाए. आप भी यदि कोई बजट फोन की तलाश में हैं तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिया एक अच्छा मौका है.
फ्लिपकार्ट में रिपब्लिक डे सेल चल रही है, जिसका अंतिम दिन 19 जनवरी है. सभी ग्राहक सेल में बजट से लेकर प्रीमियम तक के फोन को कम दामों पर खरीद सकते हैं.
बात करें सस्ते फोन डील की तो Samsung Galaxy F04 को सस्ते रेट में खरीदा जा सकता है. बैनर से पता चलता है कि गैलेक्सी F04 को 11,499 रुपये के बजाए सिर्फ 5,999 रुपये में अपना बनाया जा सकता है. बैनर पर लिखा है ये डील सिर्फ लिमिटेड स्कॉक के लिए है.
सस्ते फोन में होगी ये खास बातें
बात करें Samsung Galaxy F04 फीचर्स की तो. इसमें LCD डिस्प्ले 6.5-इंच है. HD+ रेजोलूशन के साथ फोन की स्क्रीन आती है. और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है.
Samsung Galaxy F04, एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 OS पर यह काम करता है. सिक्योरिटी के रूप में इस फोन में फेस अनलॉक के फीचर है.
डुअल कैमरा सेटअप है. जिसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल और इसके अलावा इसमें 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है, जो की LED फ्लैश के साथ आता है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
15W की फास्ट चार्जिंग करती है सपोर्ट
पावर के लिए इसमें 5000mAh की जानदार बैटरी मिलती है, जो की 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल सिम 4G, WiFi 802.11, Bluetooth 5.0 और GPS का सपोर्ट भी शामिल है।.