हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के नतीजे घोषित किए थे। परिणाम के साथ-साथ टॉपर लिस्ट भी जारी की गई। वहीं, इस बीच अब परीक्षा result में बड़ी चूक की खबर सामने आई है…जिसकी वजह से एक गलत कैंडिडेट को पास कर दिया गया था…
लेकिन परिणाम के कुछ वक्त बाद इस संबंध में एक सूचना भी आयोग ने इस मामले में जारी किया। जिसमे उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को घोषित हुए 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में प्रखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के अंतर्गत लिपकीय भूलवश अनुक्रमांक 358577, कुमारी विद्या कृपा मूर्ति पास हो गई थी, जिनके परीक्षाफल को रद्द किया जाता है।साथ ही अनुक्रमांक 455194, निधि सिंह को इसमें सफल घोषित किया जाता है।
BPSC 68th Result 2023: बीपीएससी 68वीं रिजल्ट के टॉपर कौन है?
पटना की प्रियांगी मेहता ने इस परीक्षा में टॉप किया है। उनका चयन राजस्व अधिकारी पद पर हुआ है। वहीं, जहानाबाद के रहने वाले अनुभव दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे ।